प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण
प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण
मनिहारी मनिहारी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटनी नारायणपुर में कंबल का वितरण किया गया. कंपकपाती ठंड और भीषण शीतलहरी में कई जरूरतमंद वयोवृद्धों को कंबल दिया गया. प्रधानाध्यापक सदानंद पाॅल व शिक्षकों ने मानवता का उत्तम उदाहरण पेश किये है. प्रधानाध्यापक डॉ सदानंद पॉल ने अपने शिक्षक साथियों के साथ मिलकर यह सराहनीय कार्य किया. जिनमें वरीय शिक्षक विजय कुमार, नीतू सिंह सहित दर्शन कुमार पोद्दार, बबलू मंडल, रवि शंकर साह, प्राची, प्रदीप झा, शांति कुमारी, हबीबुर्रहमान, शुभम कुमार, निर्भय इत्यादि का सहयोग रहा. कंबल आदि के बाद छात्र- छात्राओं को प्रतियोगिता पारितोषिक के तौर पर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर अटकू गणित पहेली प्रतियोगिता कराकर पुस्तक वितरण किया गया. शिक्षिका शांति कुमारी ने पटना पुस्तक मेला से 12 पुस्तकें खरीदकर लायी. पटनी नारायणपुर हाईस्कूल को दान की. प्रधानाध्यापक सदानंद पॉल ने कंबल आदि वितरण सहित पुस्तकदान मुहिम की अनगिनत प्रशंसा किया. शिक्षक विजय कुमार ने कहा कि राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सदानंद पाॅल हर समय विद्यालय, शैक्षणिक गतिविधि और छात्रों के उत्थान के साथ-साथ उनके निर्धन अभिभावकों के बारे में भी सोचते रहते है. सामाजिक कार्यों में भी दिलचस्पी रखते है. यह मुहिम भविष्य में भी चलते रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
