सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा, प्रशासन मौन
सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा, प्रशासन मौन
प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार के पीडब्लूडी सड़क हो या जिला परिषद के जमीन, बिहार सरकार का सिमाना हो या गांव के गली, खेत हो या चौक चौराह सभी बिहार सरकार की जमीन पर दबंग लगातार कब्जा कर रहे हैं. प्रशासन को जानकारी रहने के बावजूद मामले में चुप्पी साध रखी है. आमलोगों को परेशान किया जा रहा है. जिसको लेकर बिहार सरकार के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. प्राणपुर थाना क्षेत्र के मैना नगर चौमुखा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों का केवाला खतियान वाली निजी जमीन में घर बनाने हो फसल उपजाने में बिहार सरकार को टैक्स देना पड़ता है. दबंगों के द्वारा दूसरों को परेशानी में डाल कर बिना केवाला खतियान के बिहार सरकार को बिना टैक्स दिए मुफ्त में जमीन को जोत आबाद कर घर बना रहे हैं. जिला प्रशासन देख कर चुप्पी साधे हुए हैं. प्राणपुर थाना क्षेत्र के मैना नगर कमल चौक के समीप एनएच 31 मुख्य सड़क किनारे एक दिन में रातों रात दबंगों के द्वारा अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बना कर सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है. इन दिनों झुग्गी झोपड़ी के नाम पर सरकारी जमीन कब्जा करने वाले के मनोबल बड़ता जा रहा है. कमजोर वर्ग के जमीन मालिक प्रशासन का साथ नहीं मिलने पर बिहार सरकार के प्रति मायुसी छाई हुई है. प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने शीघ्र बिहार सरकार कि जमीन को जांच कर चौक चौराह, खेत खलिहान एवं सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने कि मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
