वारंटी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
वारंटी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
कोढ़ा न्यायालय के आदेश पर जिले के कोलासी पुलिस ने फरार व वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है. कोढ़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में इश्तहार तामिला, गिरफ्तारी व कुर्की की कार्रवाई की गयी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट, कटिहार से निर्गत आदेश के आलोक में इश्तहार वारंटी धन्ना उर्फ सलाउद्दीन, पिता स्व सौफील, मधुरा, थाना कोढ़ा के विरुद्ध उनके आवास पर इश्तहार की तामिला करायी गयी. पुलिस ने नियमानुसार प्रक्रिया पूरी की. न्यायालय से निर्गत कुर्की वारंटी गुड्डू, पिता शेख बदरुद्दीन, मधुरा, थाना कोढ़ा के लंबे समय से फरार रहने के कारण उनके मधुरा स्थित आवास पर कुर्की की कार्रवाई की गयी. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय के आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. फरार व वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह लगातार अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
