आरडीएस कॉलेज के नये प्राचार्य ने पदभार ग्रहण किया
आरडीएस कॉलेज के नये प्राचार्य ने पदभार ग्रहण किया
बलिया बेलौन आरडीएस कॉलेज सालमारी के नये प्राचार्य डॉ शेखर कुमार जायसवाल शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. पूर्व प्राचार्य डॉ सतीश चन्द्र मिश्रा ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए कहा की कुछ दिनों के लिए प्रभारी प्राचार्य के पद पर रहते हुए छात्रों के हित में काम किये हैं. नवनियुक्त प्राचार्य को शिक्षकों के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया. नवनियुक्त प्राचार्य ने कहा, पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जो जिम्मेदारी दी गयी है. इसको हर संभव पूरा करने का प्रयास होगा. छात्र हित में कॉलेज को बेहतर बनाने की हर संभव कोशिश किया जायेगा. छात्रों की पढ़ाई से किसी तरह का अनदेखी नहीं होगी. सभी छात्रों को महाविद्यालय आने की अपील करते हुए कहा की विश्वविद्यालय के आदेशानुसार 75% उपस्थिति अनिवार्य है. कॉलेज के डॉ सतीश चन्द्र मिश्रा, प्रो प्रफुल्ल कुमार, प्रो हीरालाल, डॉ मनोज कुमार यादव, डॉ पंकज कुमार समदारिया, डॉ मनोज कुमार पाण्डे, डॉ नवल किशोर पिंटू, डॉ पल्लव कुमार, डॉ अर्नब मैत्री, डॉ अली अहमद, डॉ कुमारी मंजरी, शिक्षणेत्तर कर्मी रवि कुमार मंडल, अमरजीत कुमार, लक्ष्मण कुमार यादव, अखिलेश कुमार यादव, लालचंद आदि ने स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
