उमावि कुरूम के नये भवन का उद्घाटन विधायक ने किया

उमावि कुरूम के नये भवन का उद्घाटन विधायक ने किया

By RAJKISHOR K | December 13, 2025 6:32 PM

बलिया बेलौन कदवा विधायक डॉ दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूम के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. कहा की शिक्षा किसी भी समाज के विकास की मजबूत नींव होती है.आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय भवन से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा. सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों जैसी शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय. प्रधानाध्यापक ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि नये भवन के निर्माण से विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी. अब छात्रों को पढ़ाई के लिए बेहतर कक्षाएं, स्वच्छ परिसर और अनुकूल वातावरण उपलब्ध होगा. समारोह में मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही, जिला परिषद प्रतिनिधि मुनतसीर अहमद, वार्ड सदस्य सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी ने विद्यालय भवन के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की. इस अवसर पर लोगों ने विधायक से क्षेत्र में शिक्षा, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास की मांग भी रखी. जिस पर विधायक ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है