नये शाखा प्रबंधक ने कांटाकोश में पदभार ग्रहण किया

नये शाखा प्रबंधक ने कांटाकोश में पदभार ग्रहण किया

By RAJKISHOR K | December 11, 2025 6:53 PM

मनिहारी नये शाखा प्रबंधक अमीत कुमार ने बिहार ग्रामीण बैंक कांटाकोश में पदभार ग्रहण किया. कांटाकोश बैंक के निवर्तमान शाखा प्रबंधक शंभु सिंह का तबादला भागलपुर जिला हो गया है. ग्रामीणों व बैंक के खाताधारकों ने शाखा प्रबंधक के कार्यकाल की प्रशंसा की. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. एसबीआई से सेवानिवृत डीजीएम व वर्तमान समय में विजिलेंस पदाधिकारी श्रीकांत पाण्डेय ने कहा कि शाखा प्रबंधक शंभु सिंह के सफल नेतृत्व में इस शाखा ने बहुत प्रगति किया है. जिसके लिए आप बधाई के पात्र है. नये शाखा प्रबंधक अमीत कुमार का स्वागत किया गया. इससे पहले वे मनिहारी शाखा में कार्यरत थे. निवर्तमान शाखा प्रबंधक ने कहा कि कांटाकोश के ग्रामीण व खाताधारी बहुत अच्छे है. हमें बहुत प्यार और सम्मान दिये. कही भी हम रहेंगे. यहां के लोग हमेशा याद आयेंगे. मौके पर संजय पांडेय, सुशील पांडेय, सीताराम, जीविका दीदी समेत खाताधारी व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है