लखनपुर की मुखिया ने 31.33 डीसमिल निजी जमीन राज्यपाल के नाम से दान दिया
लखनपुर की मुखिया ने 31.33 डीसमिल निजी जमीन राज्यपाल के नाम से दान दिया
अमदाबाद प्रखंड के लखनपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पंचायत की मुखिया श्वेता राय ने 31.33 डीसमिल निजी जमीन राज्यपाल के नाम से दान दिया है. पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर राज्यपाल के नाम भूमि रजिस्ट्री करने के बाद एक कॉपी डीसीएलआर ने मुखिया को सौंप दिया है. मुखिया श्वेता राय ने बताया कि लखनपुर पंचायत के सर्वांगीण विकास को लेकर पंचायत के दिल्ली दीवानगंज में पंचायत सरकार भवन निर्माण की आवश्यकता थी. बड़ी आबादी महानंदा नदी के पार पश्चिम बंगाल के सीमा से सटे बसी हुई है. दिल्ली दीवानगंज के बड़ी आबादी को छोटी-छोटी कार्यो को लेकर महानंदा नदी पार कर अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है. खासकर दिल्ली दीवानगंज एवं छोटा व बड़ा लखनपुर गांव के लोगों को बाढ़ बरसात के दिनों में नदी पार कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. पंचायत सरकार भवन के निर्माण हो जाने से विभिन्न सरकारी कार्यों का निष्पादन पंचायत सरकार भवन में ही होगी. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. लोगों को नदी पार नहीं करना पड़ेगा. पंचायत सरकार भवन के निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए 31.33 डेसिमल भूमि राज्यपाल के नाम मनिहारी निबंधन कार्यालय में दान स्वरूप दिया है. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सोनू कुमार मौजूद रहे. लखनपुर पंचायत के दिल्ली दीवानगंज एवं छोटा लखन पूर्व बड़ा लखनपुर गांव के अणुव्रत सिंह, जनार्दन मंडल, गोपाल मंडल सहित अन्य लोगों ने मुखिया श्वेता राय के इस कम को सराहनीय कार्य बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
