सांसद ने सदर अस्पताल की बदहाल हालत का मामला उठाया

सांसद ने सदर अस्पताल की बदहाल हालत का मामला उठाया

By RAJKISHOR K | December 11, 2025 7:27 PM

कटिहार सांसद तारिक अनवर ने गुरुवार को लोकसभा में सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र कटिहार में सदर अस्पताल सहित कई अस्पतालों में गंभीर अव्यवस्था और संसाधनों की कमी बनी हुई है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद अनवर ने कहा कि सदर अस्पताल में ड्यूटी रोस्टर कई महीनों से रिवाइज नहीं हुआ है. शिफ्ट हो चुके डॉक्टरों के नाम भी डिस्प्ले बोर्ड में लिखे हुए हैं. ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीज भ्रमित हो रहे हैं. सांसद ने सरकार से मांग की है कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी को पूरा किया जाय. बुनियादी सुविधाओं पर संज्ञान लिया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है