पुलिस पर हमला करने का मुख्य आरोपी पंचायत प्रतिनिधि गिरफ्तार

पुलिस पर हमला करने का मुख्य आरोपी पंचायत प्रतिनिधि गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | August 17, 2025 6:57 PM

कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परतैली में पुलिस के साथ मारपीट करने के मुख्य आरोपित को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस पेट्रोलिंग में थी. बाइक में सवार व्यक्ति ट्रैफिक उल्लंघन कर महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहा था. पेट्रोलिंग में शामिल पुलिस जवान ने रोककर जब उन व्यक्तियों से पूछताछ कर रही थी तो इसी दौरान पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए बाइक लेकर फरार हो गया. पीछा करते हुए पुलिस उक्त गांव में पहुंची तो आरोपितों ने भीड़ इकठ्ठा कर पुलिस पर हमला कर दिया था. जिसमें दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार पुलिस दलबल एवं क्यूआरटी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा वहां मौजूद तीन आरोपितों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया. घायल सिपाही के बयान पर 18 को नामजद एवं 25 अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गयी थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष को घटना के मुख्य आरोपित इरफान की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित पंचायत प्रतिनिधि है. अब सवाल यह उठता है कि जब पंचायत प्रतिनिधि हीं कानून को हाथ में लेकर पुलिस पर हमला करेंगे तो जिले में न्याय व्यवस्था कैसे कायम होगी. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है