बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला के विरोध में महाकाल सेना ने पुतला दहन किया
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला के विरोध में महाकाल सेना ने पुतला दहन किया
कटिहार बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, हिंदू समुदाय पर हो रहे निरंतर हमलों, मंदिरों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता के विरोध में महाकाल सेना कटिहार ने रोष प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया. संगठन के शिवानंद ऊर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही हैं. वहां हिंदू परिवारों को डराया-धमकाया जा रहा है. उनके पूजा स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है. वहां पर एक हिंदू युवा दीपू को जिंदा जला दिया. भारत सरकार को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए. भारत सरकार को भारत में रह रहे बांग्लादेशी को अति शीघ्र यहां से भागना चाहिए. बांग्लादेश में जमती इस्लामी पार्टी के मुखिया उनीस के नेतृत्व में वहां पर हिंदुओं पर जो बर्बरता की जा रही है. इस संबंध में खुले मंच पर आकर बांग्लादेश का विरोध करना चाहिए. महाकाल सेवा के संजय खरवार ने कहा कि यह साजिश एक बहुत लंबी तैयारी के बाद की जा रही है. उपस्थित लोगों ने अपनी कुछ मुर्ख मांगों के साथ नारेबाजी की. संजय खरवार, सिकंदर, तूफानी, प्रदीप मुंडा, अजु प्रसनजीत कुमार, मनोहर, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
