पंसस की बैठक में हर घर नल जल योजना का छाया रहा मुद्दा

पंसस की बैठक में हर घर नल जल योजना का छाया रहा मुद्दा

By RAJKISHOR K | December 11, 2025 6:57 PM

– फलका व पोठिया बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने का लिया गया प्रस्ताव फलका प्रखंड मुख्यालय प्रांगण स्थित सभागार में प्रमुख दीपशिखा सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में लिए गए प्रस्ताव और उस पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा हुई. सदन में हथवाड़ा पंचायत के मुखिया भारती कुमारी व सोहथा दक्षिण की मुखिया अनिता गुप्ता ने पंचायत के कई ज्वलंत मुद्दे को उठाकर निदान की मांग की. उन्होंने बताया कि सभी पंचायत में जल नल योजना पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है. सदन में प्रखंड मुख्यालय के जलमीनार से भी लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. प्रस्ताव लिया गया और पीएचडी विभाग के अभियंता को अविलंब सुधार कराने का निर्देश दिया गया. पंसस सतीश मंडल, मुखिया राजेश रंजन, विनोद मिर्धा, राजू नायक, चंदना झा, प्रीति पटेल आदि मुखिया ने भी अपने-अपने पंचायत के विभिन्न समस्याओं को सदन में रखा. बीडीओ सन्नी सौरभ ने बताया कि सदन में फलका बाजार अतिक्रमण व बस स्टैंड, थाना चारदिवारी व पकड़िया कब्रिस्तान घेड़ाबंदी पर विस्तार से चर्चा की. प्रखंड मुख्यालय भवन एक वर्ष के भीतर 16 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हो जायेगा. बैठक में बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, मनरेगा, अंचल, कृषि और आपूर्ति आदि पर भी चर्चा की गयी.बीडीओ सन्नी सौरभ, उप प्रमुख नेहा परवीन, थानाध्यक्ष रवि कुमार राय, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, बीपीआरओ आशू प्रिया, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश रंजन, हृदय नारायण यादव, अब्दुल माजीद, महेंद्र प्रसाद साह,समिति सदस्य पूनम देवी, मनोज मंडल, शंकर महोली, नजीर, उपेंद्र महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है