बारसोई को जिला का दर्जा देने का मुद्दा सदन में उठाया

बारसोई को जिला का दर्जा देने का मुद्दा सदन में उठाया

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 6:30 PM

बलिया बेलौन बिहार विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खां ने बारसोई अनुमंडल को जिला का दर्जा देने की मांग करते हुए समान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना से जानना चाहा कि बारसोई अनुमंडल क्षेत्र नया जिला बनने योग्य सभी अहारता पूरी करता है. इसे जिला का दर्जा दिया जा सकता है. सदन में मुद्दा उठाते हुए कहा कि बारसोई अनुमंडल से कटिहार जिला मुख्यालय की दूरी 60 किमी है. जिसके कारण उक्त अनुमंडल क्षेत्र की आबादी को जिला मुख्यालय में कार्यों का निष्पादन कराने में कठिनाई होती है. विधायक ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त मुद्दा का सामान्य प्रशासन विभाग से जवाब अप्राप्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है