पंस की सामान्य बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्णय

पंस की सामान्य बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्णय

By RAJKISHOR K | December 22, 2025 6:40 PM

आजमनगर प्रखंड परिसर स्थित सभागार कक्ष में प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक सोमवार को आहूत की गयी. षष्टम वित्त आयोग योजना, 15वीं वित्त आयोग योजना जी राम जी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आदि सहित स्वास्थ्य बिजली अन्य विकास योजना पर विस्तार रूप से चर्चा के बाद प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. बघौरा मुखिया ललन विश्वास, इंजीनियर इजहार आलम, अब्दुल गफ्फार, पंसस हलीम, राकेश कुमार पोद्दार, इमरान अंसारी, हनीफुल, मुखिया महबूब आलम आदि लोगों ने पीडीएस के द्वारा संचालित राशन कार्ड के निर्गत में हो रही समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. बिजली विभाग के अधिकारियों से कनेक्शन के लिए आवेदन के तुरंत बाद गांव में कनेक्शन लगाये जाने की अपील की गयी. प्रमुख रोजिदा खातून, बीडीओ सरोज कुमार, सीओ रिजवान आलम, एमओ सजल वत्स, बीपीआरओ प्रवीन कुमार, कृषि पदाधिकारी उत्तम चौधरी, केआरपी साक्षरता दिलीप कुमार, पीओ संजीव कुमार, बीईओ सुधीर कुमार, जेई विवेक कुमार, मुखिया तनवीर अहमद, मुखिया कचाली सिंह, मुखिया महबुब आलम,अनिफुल उर्फ उदुल, मुखिया ललन विश्वास, मोतिलाल तांती, समशाद आलम, राकेश कुमार पोद्दार, साहिर सर्वर, फिरोज खान, मुखिया कुलसुम बेगम, गफ्फार आलम, कबीर अहमद, मखदूम आलम, हसीब आलम, सनोवर आलम उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है