पंचायत समिति की बैठक का मुखिया ने किया बहिष्कार

पंचायत समिति की बैठक का मुखिया ने किया बहिष्कार

By RAJKISHOR K | August 6, 2025 7:51 PM

प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय सभा कक्ष भवन में बुधवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अमित कुमार साह ने किया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया ने बैठक का बहिष्कार करते हुए कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने मनमाने तरीके से पंचायत समिति की बैठक को संचालित करती है. मुखिया मुजाहिद आलम, मुखिया तनवीर अहमद, अब्दुल हन्नान, प्रमोद सिंह, जुलुम सिंह सहित कई मुखियाओं ने बताया कि हम लोगों को किसी भी बैठक की सूचना नहीं दिया जाता हैं. जिसको लेकर हम सभी मुखियाओं ने बैठक का बहिष्कार करते हैं. उपस्थित पंचायत समिति सदस्य व गिने चुने बीडीओ के बीच प्रखंड क्षेत्र के जन समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. पंचायत समिति सदस्य रोशनी खातून ने बताया कि यह बैठक बंद कमरे के अंदर कुछ गिने चुने प्रखंड पदाधिकारी व कर्मी तथा पंचायत समिति सदस्य के बीच जन समस्या, बिजली, स्वास्थ्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है