प्रावि बोचबारी का मुखिया व प्रधानाध्यापक ने किया उद्घाटन
प्रावि बोचबारी का मुखिया व प्रधानाध्यापक ने किया उद्घाटन
आबादपुर बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय बोचबारी पंचायत की मुखिया शहनाज अजीजी व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मशरूर आलम, मुखिया प्रतिनिधि आरजू अजीजी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन गुरूवार को किया. विद्यालय भवन के अभाव में अन्यत्र टैग चल रहा था. मौके पर मुखिया शहनाज अजीजी ने कहा कि विद्यालय भवन वास्तविक रूप में शिक्षा का मंदिर होता है. कहा कि गांव में ही विद्यालय चालू हो जाने से बच्चों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. पठन पाठन की सुविधा सहज रुप से अब गांव में ही उपलब्ध हो जायेगी. उन्होंने बच्चों से नियमित रूप से विद्यालय आने की बात कही. प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए यह आवश्यक है कि अभिभावक परस्पर शिक्षकों के सहयोगी हो तथा वे शिक्षा को लेकर सदा सजग रहें. मौके पर अबुल कलाम आजाद, गुलम्बर अहमद निजामी, सुनीता कुमारी, सद्दाम हुसैन, अशरफ आलम मुख्य रुप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
