सालमारी में क्षतिग्रस्त हुई डॉ भीमराव आंबेडकर स्मारक

सालमारी में क्षतिग्रस्त हुई डॉ भीमराव आंबेडकर स्मारक

By RAJKISHOR K | December 15, 2025 7:00 PM

बलिया बेलौन सालमारी कॉलेज चौक पर स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर स्मारक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जीर्णोद्धार का इंतजार है. बदलते समय के साथ-साथ सड़कों पर वाहनों की रफ्तार से उड़ रहे धूल कण से प्रतिमा धूमिल हो रही है. स्मारक का शेड भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. शेड की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि स्थानीय लोग जिला प्रशासन से कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी में जिस तरह डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को संरक्षित की गयी है. ठीक इसी तर्ज पर सालमारी में भी इनके स्मारक संरक्षण की मांग कर रहे हैं. स्मारक संरक्षण को लेकर समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए. लेकिन फिलहाल किन्हीं की पहल नजर नहीं आ रही है. भारतीय संविधान निर्माता के बूते देश चल रहा है. उसी देश में उनकी प्रतिमा संरक्षण की दिशा में किन्हीं की पहल नजर नहीं आ रहा है. डीएम से लोगों ने प्रतिमा संरक्षण की मांग की है. सालमारी के शिक्षाविदों ने कहा प्रतिमा स्थापित तो उस दौर में कर दी गयी. अब इसके संरक्षण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पहल की जानी चाहिए. कटिहार बलरामपुर स्टेट हाईवे सड़क निर्माण कार्य भी चल रहा है. ऐसे में प्रतिमा को संरक्षण की जरूरत महसूस की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है