जनता दरबार मे लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए डीएम
जनता दरबार मे लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए डीएम
– कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कटिहार लंबे समय बाद समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में साप्ताहिक शुक्रवारीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 33 आवेदकों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन समर्पित किये. सबसे अधिक आवेदन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित प्राप्त हुए. इस विभाग से जुड़ा 18 आवेदन प्राप्त हुआ.जिसमें मुख्य रूप से भूमि मापी, मुआवजा, अतिक्रमण मुक्ति, नामांतरण, बासगीत पर्चा निर्गमन तथा एसीपी लाभ जैसे मामला शामिल है. अन्य आवेदनों में पुलिस अधीक्षक व उपाधीक्षक से संबंधित रक, अनुमंडल पदाधिकारी से संबंधित तीन, भूमि सुधार उप समाहर्ता से संबंधित दो, सिविल सर्जन से संबंधित एक, प्रखंड विकास पदाधिकारी व आरडब्ल्यूडी से संबंधित दो -दो, डीएलओ, डीइओ, आपदा, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित एक एक मामला जनता दरबार आया. जनता दरबार में डीएम ने सुनवाई के दौरान कई आवेदकों की समस्याओं का आन द स्पॉट निष्पादन किया. शेष मामलों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित जनता दरबार में प्राप्त मामलों के निष्पादन की प्रगति रिपोर्ट जिला मुख्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें. डीएम ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि यदि थाना व अंचल स्तर पर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है या वे संतुष्ट नहीं हैं तो वे सीधे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी या अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिलकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है,। जहां उनकी समस्या का समुचित निराकरण किया जायेगा. इस जनता दरबार में अपर समाहर्ता तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी भी जुड़े रहे. उल्लेखनीय है कि पिछले कई माह से जिला पदाधिकारी के स्थान पर शुक्रवार को जनता दरबार में अपर समाहर्ता या कोई दूसरे अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
