दिव्यांगों ने आक्रोश मार्च निकालकर पाकिस्तान का पुतला फूंका
दिव्यांगों ने आक्रोश मार्च निकालकर पाकिस्तान का पुतला फूंका
कटिहार देश है पुकारता, पुकारती मां भारती- खून से तिलक करो, गोलियों से आरती, भारत माता की जय आदि नारे लगाते हुए कोशी, क्षेत्रीय, विकलांग, विधवा, वृद्ध,कल्याण, समिति एवं कटिहार दिव्यांग महापरिवार के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय यज्ञशाला मैदान कटिहार से आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च कटिहार शहर के प्रमुख मार्ग शिव मंदिर चौक व बड़ा बाजार गुजरी. आक्रोश मार्च का नेतृत्व बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड सदस्य, शिव शंकर रमानी के अलावा लोको एवं शेर अली कर रहे थे सभी दिव्यांगों ने भारत सरकार एवं भारतीय सेना को कहा की तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं. भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान हाय- हाय आदि का नारा लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन कर दिया गया. इस अवसर पर शिव शंकर रमानी के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रभूषण ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वासुदेव नायक, डॉ अवधेश देव, तारकनाथ बलिदानी, सुरेश शर्मा, अभिषेक तिवारी, भाजपा नेत्री छाया तिवारी, विभा मिश्रा, पूनम सिंह, नीलू शाह, विनीता वाधवानी, अमित गुप्ता, संस्था के विजय कुमार, अभिषेक कुमार, विनोद रविदास, मोनिका कुमारी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, शंभू नाथ ठाकुर, सूर्य शंकर मित्रा, सजल विश्वास, संतोष पोद्दार, राम प्रकाश यादव, रितेश दुबे, महाकाल बाबा, योगेश पूर्वे, लक्ष्मी शर्मा, लेलू मंडल सहित कई दिव्यांग कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
