रामजानकी ठाकुडबाड़ी मोहल्ला में जर्जर पोल खतरा का दे रहा संकेत

रामजानकी ठाकुडबाड़ी मोहल्ला में जर्जर पोल खतरा का दे रहा संकेत

By RAJKISHOR K | March 19, 2025 7:14 PM

बरारी नगर पंचायत बरारी के वार्ड – पांच एवं छह में श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मोहल्ला में जर्जर बिजली का लोहा पोल खतरा का संकेत दे रहा. बिजली पोल करीब चालीस वर्ष पूर्व का हैं जो जमीन की सतह से सड़ गया. जर्जर बिजली पोल खूंटे के सहारे खड़ा हैं. कब पोल गिर जाय और बड़ा हादसा हो जाय कोई नही जानता. लेकिन जब भी लोग उस रास्ते से गुजरते हैं या दुकान में सामान लेते हैं उनका ध्यान जर्जर पोल की तरफ एक बारगी चला जाता है . इस ओर नगर पंचायत के किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी का ध्यान नही जा पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है