निगम ने हटाया अतिक्रमण फिर उतनी संख्या में सजी दुकानें

निगम ने हटाया अतिक्रमण फिर उतनी संख्या में सजी दुकानें

By RAJKISHOR K | December 8, 2025 6:35 PM

– दूसरे ही दिन सड़क पर पहले की तरह सज गयी दुकानें, सड़क पार्किंग जोन बना कटिहार शहर के मुख्य सड़क पर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण मुक्त अभियान देखने में भले ही बड़े एक्शन मोड में दिखाई दिया हो. लेकिन इसका असर कुछ ही घंटों तक सीमित रह गया. बाटा चौक, न्यू मार्केट और गर्ल्स स्कूल रोड जैसे भीड़ भाड़ वाले सड़कों पर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की. सड़क पर कब्जा जमाकर लगाये गये दुकानों की बढ़ाई गयी सीमाओं को बुलडोजर से तोड़ा गया. कई स्थानों पर फुटपाथ तक पर सामान फैलाकर कारोबार कर रहे दुकानदारों को वहां से हटाया गया. न्यू मार्केट रोड में बड़े-बड़े कपड़ा मॉल के बाहर नो पार्किंग में लगी बाइकों को नगर निगम कर्मियों द्वारा हटाया गया. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रही. जिससे भीड़ नियंत्रित की जा सके. कुछ देर के लिए सड़कें बिल्कुल साफ दिखी और पूरा सड़क अपनी वास्तविक चौड़ाई में नजर आने लगा. लोगों ने राहत की सांस ली और माना कि इससे जाम की समस्या में सुधार होगा. लेकिन यह राहत लंबे समय तक टिक नहीं सकी. जैसे ही नगर निगम की टीम वहां से रवाना हुई, वैसे ही स्थिति फिर से पहले जैसी बनने लगी. सड़क के किनारे फिर दुकानें सजने लगीं. ठेला और खोमचे वालों ने दोबारा कब्जा जमा लिया. न्यू मार्केट और गर्ल्स स्कूल रोड में बड़े मॉल के बाहर फिर से बाइकों की लंबी लाइन दिखाई देने लगी. कुछ ही घंटों में पूरा इलाका वापस पहले जैसी स्थिति में तब्दील हो गया. जिससे छुटकारा दिलाने के लिए अभियान चलाया गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति साबित हुई. वास्तविक समस्या का समाधान तभी संभव है. जब लगातार निगरानी और कड़ी कार्रवाई की जाय. दुकानदारों और वाहन चालकों पर सिर्फ जुर्माना करने के बजाय नियमित रूप से टीम की तैनाती हो. तभी अतिक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता है. लोगों ने कहा कि रविवार की सुबह का दृश्य देखकर लगा था कि अब शायद सड़कें साफ-सुथरी रहेंगी. जाम की परेशानी कम होगी, लेकिन शाम तक वही पुराने हालात लौट आये. सोमवार के दिन तो स्थिति पहले की ही भांती हो गयी. ऐसा पतीत नहीं हो रहा है कि शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान जैसा कोई कार्रवाई भी हुई थी. इससे साफ जाहिर होता है कि अभियान की योजना तो बनाई गयी. पर धरातल पर उसे प्रभावी तरीके से लागू नहीं किया गया. यह पहली बार नहीं है जब कटिहार में इस तरह का अभियान चलाया गया हो. इससे पहले भी कई बार कार्रवाई होती रही है. लेकिन स्थायी समाधान कभी दिख नहीं सका है. इस बार भी ठीक वही हुआकुछ घंटों की हलचल के बाद पूरा माहौल फिर से जस का तस हो गया. यह कहना गलत नहीं होगा कि नगर निगम प्रशासन का अभियान दिखावे भर का साबित हुआ. शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है. राहगीरों से लेकर वाहन चालकों तक सभी इसके कारण रोजाना परेशान होते हैं. अगर नगर निगम वास्तव में शहर को अतिक्रमण से मुक्त करना चाहता है, तो उसे नियमित निगरानी. कड़े नियम और स्थायी व्यवस्था लागू करनी होगी, तभी समस्या का समाधान संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है