प्राणपुर-मनसाही को जोड़ने वाले पुल निर्माण की गति धीमी
प्राणपुर-मनसाही को जोड़ने वाले पुल निर्माण की गति धीमी
प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के मदनसाही गांव के समीप दो प्रखंड मनसाही व प्राणपुर प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के घोघरा धार पर बन रहे आरसीसी ढलाई पुल का निर्माण की गति धीमी है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. मदनसाही के ग्रामीणों ने कहा, घोघरा धार प्राणपुर और साहजा पंचायत के साथ प्राणपुर व मनसाही प्रखंड को जोड़ता है. डेढ़ वर्ष पूर्व पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी व विधायक निशा सिंह ने निर्माण का शिलान्यास किया था लेकिन पुल निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण धीमी गति से कार्य हो रहा है. ग्रामीणों में पुल निर्माण कार्य विभाग बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. बाढ़ पानी आगमन के पूर्व संवेदक आरसीसी ढलाई पुल नहीं बनने पर ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर मदनसाही गांव के समीप घोघरा धार पर आरसीसी ढलाई पुल निर्माण कार्य पूर्ण कने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
