अंचलाधिकारी राजस्व संबंधी मामलों के समयबद्ध निष्पादन काे सुनिश्चित करें: डीएम

अंचलाधिकारी राजस्व संबंधी मामलों के समयबद्ध निष्पादन काे सुनिश्चित करें: डीएम

By RAJKISHOR K | January 16, 2026 6:41 PM

– जनता दरबार में 43 आवेदनों पर सुनवाई कटिहार जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक शुक्रवारीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 43 आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निवारण के लिए आवेदन समर्पित किया. इस जनता दरबार में सर्वाधिक मामले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित प्राप्त हुए है. जिनकी संख्या लगभग 29 थी. इन मामलों में मुख्य रूप से भूमि मापी, मुआवजा वितरण, भूमि अतिक्रमण मुक्ति, भूदान, अवैध कब्जा मुक्ति, नामांतरण, बासगीत पर्चा निर्गमन तथा एसीपी का लाभ उपलब्ध कराने संबंधी आवेदन शामिल थे. इसके अतिरिक्त, एसडीओ से संबंधित तीन, सिविल सर्जन के दो, रोजगार के एक, अनुकम्पा के दो, डीसीओ के एक, डीएमओ, सामान्य प्रशाखा, डीईओ, डीएलओ व आरडब्ल्यूडी के एक-एक मामलों सहित अन्य विभागीय मामलों की भी सुनवाई की गयी. सुनवाई के दौरान डीएम ने कई आवेदकों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया. शेष सभी मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक शनिवार को अपने अंचल में आयोजित जनता दरबार में प्राप्त मामलों का निस्तारण करते हुए जिला मुख्यालय को नियमित प्रतिवेदन भेजें. डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे अंचल स्तर पर भूमि संबंधी सभी प्रकार के मामलों, जैसे फार्म रजिस्ट्री, म्यूटेशन, परिमार्जन तथा ऑनलाइन रसीद आदि का समयबद्ध निस्तारण करें और जिला मुख्यालय को सूचित करें. जनता दरबार से संबंधित जो भी मामले संबंधित अंचलों को प्रेषित किए जाते है. उनके निस्तारण पर भी विशेष ध्यान दें. इस जनता दरबार में डीएम के साथ-साथ अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता पीजीआरओ, अपर समाहर्ता आपदा, अनुमंडल जन शिकायत पदाधिकारी कटिहार व मनिहारी तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी इस कार्यक्रम से जुड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है