12 से होने वाली सीआइए परीक्षा डीएस कॉलेज में 15 जनवरी से
12 से होने वाली सीआइए परीक्षा डीएस कॉलेज में 15 जनवरी से
कटिहार डीएस कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2025-29 की आंतरिक परीक्षा जो 12 जनवरी से होने वाली थी उसे स्थगित कर दिया गया है, 10 जनवरी को एक पत्र जारी कर डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो प्रशांत कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 की आंतरिक परीक्षा 12 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी से होगी. समय सारणी की विस्तृत विवरणी शीघ्र ही जारी करने की बात कही. उन्होंने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित एवं उत्तीर्ण होनेवाले छात्र ही परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए पात्र होंगे. अनुपस्थित परीक्षार्थी की पुनर्परीक्षा नहीं ली जायेगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्होंने परीक्षार्थियों से अपना नामांकन एवं पंजीकरण की पावती रसीद लेकर परीक्षा में शामिल होने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
