मनिहारी रेलवे ग्राउंड मैदान में होमगार्ड में चयनित अभ्यर्थी को किया सम्मानित

मनिहारी रेलवे ग्राउंड मैदान में होमगार्ड में चयनित अभ्यर्थी को किया सम्मानित

By RAJKISHOR K | August 17, 2025 7:55 PM

मनिहारी मनिहारी रेलवे ग्राउंड में होमगार्ड में चयनित अभ्यर्थी को सम्मानित किया गया. प्रशिक्षक सह सेवा निवृत सेना जवान संतोष चौधरी ने सम्मानित किया. प्रशिक्षक संतोष चौधरी मनिहारी के लड़के व लड़कियों को निशुल्क प्रशिक्षण देते है. इनके सफल प्रशिक्षण में 22 अभ्यर्थी का चयन हुआ है. इसमें से आधे से अधिक लड़किया सफल हुई है. जो मनिहारी के लिए गर्व की बात है. मनिहारी के नासरीन खातून, पिता शेख कलीमुद्दीन, रूबीना पिता मंजुर आलम, साक्षी कुमारी पिता ज्योतिष पासवान, सनम रूही पिता इबादत, पलक पिता घनश्याम यादव, बेबी कुमारी पिता निकेश यादव, बबीता कुमारी पिता निकेश यादव, सिवानी कुमारी पिता रामनाथ पासवान, रूमा सिंह, शहजादा गुलफान पिता मुन्ना, शेख सनाबुल पिता मुस्तफा, लव कुमार पिता कैलाश यादव, मुमताज पिता साहिल, संगीत यादव, पिता लक्षमण यादव, सद्दाम पिता अमीरूल, आरिफ पिता नौशाद, अनीश पिता राजकुमार साह, अभिषेक पासवान पिता दिलीप पासवान का चयन हुआ है. सभी चयनित अभ्यर्थी ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक संतोष चौधरी को दिया. मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया. प्रशिक्षक ने सबों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है