बाढ़ के जमे पानी से अधेड़ का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
बाढ़ के जमे पानी से अधेड़ का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
– शनिवार की शाम घर से निकले थे, दूसरे दिन मिला शव – पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा डूबने से हुई मौत या कोई अन्य कारण है अमदाबाद नगर पंचायत अमदाबाद के कन्या मध्य विद्यालय अमदाबाद के समीप जमा बाढ़ के पानी में शव देखकर गांव में सनसनी फैल गयी. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. शव की पहचान नगर पंचायत अमदाबाद बीच टोला गांव निवासी 40 वर्षीय अजमेर मंसूरी के रूप में की गयी है. शव मिलने की जानकारी अमदाबाद पुलिस को दी गयी. नगर पंचायत अमदाबाद के बीच टोला गांव निवासी मृतक अजमेर मंसूरी के परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम घर से किसी काम से बाहर निकले थे. देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरु किया गया. रविवार की सुबह पता चला की कन्या मध्य विद्यालय अमदाबाद के समीप शव देखा गया है. जमा बाढ़ के पानी से स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अजमेर मंसूरी को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची अमदाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. बताया गया कि मृतक अजमेर मंसूरी का छह पुत्र एवं दो पुत्री है. मृतक अपने पीछे आठ बच्चे छोड़ गये. ग्रामीणों ने मृतक के परिवार वालों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
