स्नान के क्रम में डूबी बच्ची का शव बरामद

स्नान के क्रम में डूबी बच्ची का शव बरामद

By RAJKISHOR K | April 26, 2025 7:38 PM

मनिहारी मनिहारी गंगा नदी सिंगल टोला के पास स्नान करने के क्रम में डूबी छोटी बच्ची का शव शनिवार सुबह बरामद किया गया. इस घटना में सगुनी कुमारी पिता मनोज पासवान डूबी थी. शव बरामद के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. वह सिंगल टोला मनिहारी की निवासी थी. वह मां के साथ स्नान करने गयी थी. बच्ची का पैर फिसल गया. वह डूब गयी थी. सांसद तारिक अनवर, विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने शोक जताया. घटना की सूचना पर मनिहारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर युवा समाजसेवी करण मानश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है