बर्फीली हवा के साथ तेज ठंड ने लोगों का जीना मुहाल किया

बर्फीली हवा के साथ तेज ठंड ने लोगों का जीना मुहाल किया

By RAJKISHOR K | January 9, 2026 6:50 PM

– इंसान से लेकर पालतू पशुओं की बढ़ी परेशानी हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह से ही बर्फीली हवा के साथ तेज ठंड का प्रकोप देखने को मिला. ठंड इतना अधिक रहा कि आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. आमतौर पर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जाती थी. ठंड के कारण सड़कें सुनसान नजर आयी. तेज ठंड का सबसे अधिक असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है. मजदूरी पर निर्भर लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. दिनभर चलती बर्फीली हवाओं ने किसानों, मजदूरों, वाहन चालकों के साथ-साथ पालतू पशुओं के लिए भी गंभीर परेशानी पैदा कर दी है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. पशुपालक अपने मवेशियों को कंबल व चटाई ओढ़ाकर ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में ठंड के कारण लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं. ग्रामीणों ने कहा, ठंड का असर खेती-किसानी के साथ-साथ दैनिक जीवन पर भी साफ दिखाई दे रहा है. लोगों ने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से कहीं भी अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों ने कहा, उन्होंने अंचल अधिकारी से अलाव जलवाने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी. ऐसे में प्रशासन की उदासीनता ग्रामीणों के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है