पशुपालन विभाग ने लगाया शिविर, पशुपालकों को मिली चिकित्सा व परामर्श

पशुपालन विभाग ने लगाया शिविर, पशुपालकों को मिली चिकित्सा व परामर्श

By RAJKISHOR K | December 24, 2025 7:00 PM

कोढ़ा सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कोढ़ा प्रखंड के क्षेत्र में पशुपालन विभाग ने विशेष शिविर का आयोजन किया. पशुपालकों को पशुओं की चिकित्सा व परामर्श की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी गयी. पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने गाय, भैंस, बकरी सहित अन्य पशुओं की जांच कर आवश्यक दवाइयां दी. इस दौरान पशुपालकों को पशु रोगों से बचाव, टीकाकरण, संतुलित आहार और साफ-सफाई को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य प्रशासनिक सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पशुपालक पहुंचे. ऐसे आयोजनों से पशुओं के इलाज में आसानी होती है. आर्थिक नुकसान से बचाव संभव होता है. ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग की इस पहल की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है