चोरी की बाइक के साथ फरार अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की बाइक के साथ फरार अभियुक्त गिरफ्तार
कोढ़ा थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जुराबगंज- मूसापुर नहर पुल के पास जांच के क्रम में कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य प्रेम यादव को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त प्रेम यादव पिता स्व हरीशचंद्र यादव, नया टोला जुराबगंज वार्ड–01, थाना कोढ़ा निवासी है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बिहार सहित सीमावर्ती राज्यों में लूट, चोरी एवं छिनतई से जुड़े लगभग 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य संलिप्त अपराधों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
