आरोपित की अबतक नहीं हुई गिरफ्तारी

आरोपित की अबतक नहीं हुई गिरफ्तारी

By RAJKISHOR K | December 26, 2025 6:59 PM

कटिहार अपने पुत्र की हत्या के बाद एक पिता हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर दर-दर भटकने के लिए मजबूर है. तीन महीना हो जाने के बाद भी आरोपित पर पुलिस शिकंजा नहीं कस पायी है. पिता कभी थाना तो कभी एसपी कार्यालय का चक्कर काटकर परेशान है. मामला बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया मिलिक टोला की है. मनोज कुमार का आरोप है कि पुत्र 20 वर्ष धीरज कुमार का उनके ही भाई और भतीजे ने जमीन विवाद के चलते निर्मम हत्या कर दी. हत्या कर कर उनके शव को रेलवे पटरी के पास फेंक दिया. मनोज कुमार ने अपने भाई और भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. लेकिन पुलिस अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की है. मनोज कुमार का आरोप है कि केश उठाने को लेकर उनके भाई और भतीजा लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं. शुक्रवार को फिर एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है