श्रीगुरुग्रंथ साहिब के 421वां प्रकाश पर्व को पांच दिवसीय प्रभात फेरी के साथ होगा आरंभ
श्रीगुरुग्रंथ साहिब के 421वां प्रकाश पर्व को पांच दिवसीय प्रभात फेरी के साथ होगा आरंभ
बरारी प्रखंड के एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब में 22 से 24 अगस्त को होने वाली श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी महाराज की 421वां महान तीन दिवसीय प्रकाश पर्व को लेकर सोमवार से अमृतवेले प्रभात फेरी निकाली जायेगी. स्त्री सतसंग सभा व प्रबंधक कमेटी एवं सर्व साध संगत के द्वारा सोमवार को प्रमात फेरी गुरुद्वारा साहिब से निकलकर सरदार अकवाल सिंह, शरण सिंह सहित मोहल्ला से गुजरते हुए शहीद भगत सिंह चौक, बरारी थाना स्टेशन बाजार होकर गुरुद्वारा में वापस होगी. 19 अगस्त को अमृत वेले कीर्तन करते हुए बरारी हाट लक्ष्मीपुर रोड प्रधान सरदार त्रिलोक सिंह सहित संगत के घर होकर बरारी बस्ती महावीर चौक सरदार सेवा सिंह व शेरू सिंह अर्जुन सिंह संगत ले होकर गुरुद्वारा पहुंचेगी. 20 अगस्त को प्रातः प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से पोस्ट ऑफिस मोहल्ला वार्ड 10 में ब्लॉक के सामने भ्रमण करते हुए अमन कुमार के घर होकर वापस गुरुद्वारा में 21 अगस्त को अमृत वेले प्रभात फेरी निकलकर कर डाक बंगला चौराहा अवध नगर प्रभजोत का घर होकर चमड़ा गोदाम जयजवान चौक पंजाबी, जयसवाल, माड़वाड़ी मोहल्ला होकर गुरु दरबार में पहुंचेगा. 22 अगस्त को अमृतवेले कीर्तन करते संगत काढागोला स्टेशन बाजार, शहीद भगत सिंह चौक, रेफरल अस्पताल चौक, कालेश्वर सिंह, प्रधान रंजीत सिंह, कृपाल सिंह, दशमेश टेन्ट, जगदम्बा बारीनगर आदि होकर गुरुद्वारा साहिब में समाप्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
