कॉलेज में समारोह पूर्वक मनायी गयी युगेश्वर सिंह की 33वीं पुण्यतिथि
कॉलेज में समारोह पूर्वक मनायी गयी युगेश्वर सिंह की 33वीं पुण्यतिथि
कुरसेला रामपरी युगेश्वर इंटर कॉलेज कुरसेला में बुधवार को युगेश्वर सिंह की 33वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी. राजनीतिक, समाजिक नेताओं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. शुभारंभ रामपरी युगेश्वर के प्रतिमा पर कॉलेज के पूर्व प्रबंध समिति सह शाशी निकाय के अध्यक्ष मनीष कुमार व अतिथियों के मल्यार्पण से हुआ. सर्वशिक्षा अभियान के सचिव राजेन्द्र मंडल, वरिष्ट समाजिक नेता खगेन्द्र प्रसाद चौधरी, व्याख्यता डॉ रेवती रमण विश्वास के निधन पर शोक संवेदना प्रकट कर दो मिनट मौन रह कर श्रद्वांजलि दिया गया. समारोह कार्यक्रम में वक्ताओं ने पुण्य तिथि पर युगेश्वर सिंह के कृतित्व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुये उनके समाजिक, शैक्षिक योगदान पर चर्चा किया. वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने शैक्षिक रुप से इस पिछड़े क्षेत्र में कॉलेज की स्थापना कर छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान किया. विशेषकर सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्राओं को कॉलेज में उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने का लाभ मिला. वक्ताओं ने जोर देते हुए कहा कि इसे डिग्री कॉलेज में तब्दील करने की जरुरत है. ताकि यहां से स्नातक स्तर की पढ़ाई छात्र- छात्राएं सहजता पूर्वक कर सके. सामूहिक सहयोग की जरुरत है. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख जदयु जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि परिक्षेत्र के आमजनों के सहयोग से कॉलेज का निरंतर विकास हुआ है. शैक्षिक रूप से कॉलेज के विकास के लिए आमजनों के सहयोग की जरूरत है. समारोह की अध्यक्षता मनीष सिंह व संचालन दिनेश कुमार दिनेश ने किया. जदयू के वरिष्ट नेता मनोज कुमार सिंह, डॉ एबी हाशमी, पूर्व पंस सदस्य दीपक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया संजीव कुमार, ओंकार कृष्ण, सरपंच बिक्रम सिंह, उप सरपंच विजय कुमार ठाकुर, हीरा यादव, बहादुर साह, कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य अताउर रहमान अंसारी, राकेश कुमार सिंह, प्रो पवन कुमार सिंह, नवीउज्जमा खां उर्फ नज्जन खां, प्रधान सहायक प्रमोद कुमार सिंह, अजय मंडल, विवेक कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
