विद्यालय पहुंचे अभिभावक से शिक्षक ने की बदसलूकी, छात्रा को निकालने की दी धमकी

प्रखंड की पश्चिमी बारीनगर पंचायत के मध्य विद्यालय तिवारी टोला के कक्षा एक की छात्रा करीना खातून व सजादीन खातुन के पिता मंसूरी टोला वार्ड 8 निवासी मांगन आलम को शिक्षक ने विद्यालय से बाहर निकाल दिया

By RAJKISHOR K | December 2, 2025 7:36 PM

पश्चिमी बारीनगर पंचायत के मध्य विद्यालय तिवारी टोला का मामला

बीइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग

बरारी

. प्रखंड की पश्चिमी बारीनगर पंचायत के मध्य विद्यालय तिवारी टोला के कक्षा एक की छात्रा करीना खातून व सजादीन खातुन के पिता मंसूरी टोला वार्ड 8 निवासी मांगन आलम को शिक्षक ने विद्यालय से बाहर निकाल दिया. पिता अपनी पुत्री की पढ़ाई व छात्राओं को मिलने वाले सरकारी लाभ आदि की जानकारी लेने पहुंचे थे. इस दौरान छात्रा के पिता की विद्यालय के शिक्षक नौशाद ने बात सुनना तो दूर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए विद्यालय से निकाल दिया. साथ ही शिक्षक नौशाद ने छात्रा के पिता को धमकी दी कि दोबारा आये तो छात्रा को भी विद्यालय से निकाल देंगे. पैर हाथ तोड़ देंगे. इसको लेकर छात्रा के अभिभावक ने आवेदन देकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से उक्त शिक्षक पर कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगायी. छात्रा के पिता ने कहा कि मैं गरीब मजदूर हूं तो क्या मेरा अधिकार नहीं है. विद्यालय में जाकर अपनी बच्ची की पढ़ाई पर बात करें. बीइओ राज कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है