हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में तक्षशिला हाउस ने मारी बाजी
हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में तक्षशिला हाउस ने मारी बाजी
कटिहार. बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में वार्षिक अंतर सदन हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 में तक्षशिला हाउस ने बाजी मारी. तीन चरण में आयोजित प्रतियोगिता में नालंदा, तक्षशिला, विक्रमशिला, साकेत इन चार हाउस से कुल 15 सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इन छात्रों को तीन ग्रुप में विभाजित किया गया. मीडिया प्रभारी कौशिक कर ने बताया कि अंतिम चरण ग्रुप ए की विषय पर्यावरण की रक्षा सख्त कानूनी से ही संभव है. कक्षा पांच और छह से प्रथम स्थान सृष्टि, द्वितीय स्थान इप्सिता चक्रबर्ती, तृतीय स्थान पर निवेदिता घोष तथा चौथी स्थान पर अंश राज और नंदनी रहे. ग्रुप बी की विषय सोशल मीडिया भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करता है. इस पर कक्षा सात और आठ में प्रथम स्थान पर आरव अग्रवाल व हर्षिता राज, द्वितीय स्थान पर हरिओम तिवारी, तृतीय स्थान पर अनु महतो तथा चौथे स्थान पर शगुन मिश्रा रहे. जबकि ग्रुप सी की विषय चुनावी मुफ्त योजनाएं देश के विकास के लिए सहायक हैं. कक्षा नवीं और दशमी से प्रथम स्थान पर सम्भवी आनंद, दूसरे स्थान पर दीपिका चंदा, तीसरे स्थान पर शरन्या तथा चौथे स्थान पर उन्नति प्रसाद रहे. निर्णायक की भूमिका में पूर्णिया यूनिवर्सिटी के हिंदी विभागाध्यक्ष मनोज परासर तथा केंद्रीय विद्यालय कटिहार के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के शिक्षिका सीमा तिवारी रही. संचालन विद्यालय समन्वयक पवन कुमार ने किया. विद्यालय चेयरमैन डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों में आलोचनात्मक सोच, बेहतर संवाद कौशल, शोध और तर्क क्षमता जैसे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. विद्यालय निर्देशक गीत अविनाश ने बताया कि वाद-विवाद छात्रों को जटिल मुद्दों का विश्लेषण करने और उसके बारे में तर्कसंगत, सुव्यवस्थित और तार्किक तर्क बनाने में मदद करता है. प्राचार्य श्रीनिवास, उप प्राचार्या जयदीप चट्टोपाध्याय, कॉर्डिनेटर शैलेंद्र कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक सुप्रिता सुर, हाउस इंचार्ज चंद्रमोहन कुमार, अजीत कुमार दुबे, पायल कांजीलाल, सौरव कुमार दास, वरिष्ठ शिक्षक आयरा वलेस्की, मिफ्ताहुल हक, सुधीर कुमार ठाकुर, सौमित्र पोरेल, चंदन कुमार, राजेश रॉय, कुणाल चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
