भरसिया मंसूरी टोला में समर कैंप का हुआ आयोजन
भरसिया मंसूरी टोला में समर कैंप का हुआ आयोजन
फलका प्रखंड के भरसिया पंचायत अंतर्गत मंसूरी टोला गांव में सोमवार को वर्ग 5 और 6 के छात्र-छात्राओं के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया. समर कैंप का विधिवत उद्घाटन भी टी सह समर केंद्र संचालक अजामुल हक के द्वारा फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर मध्य विद्यालय भरसिया के प्रधानाध्यापक शाहिद इकबाल मौजूद थे. प्रधानाध्यापक शाहिद इकबाल ने बताया कि समर कैंप वर्ग 5 और 6 के छात्र छात्रा के लिए आयोजित किया गया है. समर कैंप 2 जून से 22 जून तक आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि वैसे बच्चे जो वर्ग कक्षा 5 और 6 में गणित में बहुत कमजोर है. वैसे बच्चों पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. इस केंद्र का देखरेख शिक्षा सेवक नितेश्वरी कुमारी व तालिमी मरकज के एनुल मंसूरी के द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
