छात्रों ने ली नशामुक्त समाज बनाने की शपथ

छात्रों ने ली नशामुक्त समाज बनाने की शपथ

By RAJKISHOR K | November 26, 2025 6:42 PM

कोढ़ा नशामुक्ति दिवस पर प्रोजेक्ट कउवि कोढ़ा में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम हुआ. प्रभात फेरी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने हाथों में नशामुक्ति संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जागरूकता संदेश दिया. प्रभात फेरी के दौरान छात्राओं ने नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया. विद्यालय परिसर में निबंध, लेखन, वाद-विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशे के सामाजिक, पारिवारिक व स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया. विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि नशामुक्त समाज का निर्माण तभी संभव है. युवा पीढ़ी इसकी शुरुआत खुद से करें. दूसरों को भी जागरूक करें. सहायक शिक्षक ब्रजमोहन गुरुमैता, पंकज जायसवाल, पवन झा, अंशुमन कुमार सिंह, संजय कुमार, कौशल कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, शमीम अख्तर, अभिषेक कुमार, गुलफ़्सा खातून, सूर्यमुखी कुमारी, सोमाली गांगुली, सुभाष यादव, अमित कुमार, फिरदोश आलम, अब्दुल रकीब सहित सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है