बारसोई में धूमधाम से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बारसोई में धूमधाम से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

By RAJKISHOR K | August 17, 2025 7:04 PM

– भक्ति रस के समंदर में गोता लगाते रहे श्रद्धालु बारसोई तीन लोक के स्वामी, नाग नथैया, मुरली बजैया, नंदलाल श्रीकृष्ण कन्हैया की धरती पर अवतरण पर प्रखंड के अति प्राचीन प्रसिद्ध श्रीविष्णु मंदिर बारसोई बाजार में शनिवार को बड़े ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी. सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ. 14 से 20 अगस्त तक चलेगा. 21 अगस्त को हवन यज्ञ के साथ पूर्णाहुति होगी. संध्या बेला भगवान की छठीयारी मनायी जायेगी. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भागवत कथा के उपरांत कलाकारों ने एक के बाद एक भजनों की श्रृंखला बांध दी. मध्यरात्रि श्री कृष्ण के धरती पर अवतरण तक भजन संध्या भक्ति रस के समंदर में श्रद्धालु गोता लगाते रहे. मध्य रात्रि में घड़ी के घंटा मिनट सेकेंड की सुई एक स्थान पर नियत हुई वैसे ही सृष्टि के पालनहार विधाता का धरती पर अवतरण हुआ और नंद के घर आनंद भयो ललना के हर्षनाद से धरती अंबर गुंजायमान होने लगा. ऐसे अपार खुशी के मौके पर सभी फुले नहीं समा रहे थे. सभी ने खुशियां मनायी. मंगल गीत एवं भगवान की आरती गाई तथा चरणामृत एवं प्रसाद ली, भजन संध्या के कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार दल बल के साथ सम्मिलित हुए तथा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर न्यास समिति, तथा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समिति के सदस्यों सहित संपूर्ण नगर एवं ग्राम वासियों ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है