परियोजना से संबंधित भूअर्जन की राशि भुगतान में लायें तेजी: कमलेश
परियोजना से संबंधित भूअर्जन की राशि भुगतान में लायें तेजी: कमलेश
– निदेशक ने एसएच 98 के धीमी निर्माण कार्य पर जतायी नाराजगी कटिहार भू अर्जन निदेशालय पटना के निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं से संबंधित भू अर्जुन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. कटिहार पहुंचे निदेशक ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी सहित परियोजना से जुड़े अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये. बैठक में शामिल जिला भूअर्जन पदाधिकारी अजमल खुर्शीद ने बताया कि स्टेट हाईवे 98 के लिए अर्जित भूमि के विरुद्ध 117 करोड़ का भुगतान किया जाना है. जिसके विरुद्ध 78 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. कहा कि लगातार शिविर के माध्यम से भू अर्जन की राशि संबंधित भूस्वामी को भुगतान की जा रही है. समीक्षा में यह भी जानकारी दी गयी कि कटिहार से बलरामपुर तक जाने वाली स्टेट हाईवे 98 में करीब 665 से 670 संरचनाएं है. 520 संरचनाओं का भुगतान संबंधित व्यक्ति को कर दी गयी है. समीक्षा में यह भी बात सामने आया कि जिस रफ्तार से स्टेट हाईवे 98 का निर्माण कार्य किया जाना चाहिए. उस रफ्तार से वह कार्य नहीं हो रहा है. स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. निदेशक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्टेट हाईवे 98 के निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूरत है. समीक्षा के क्रम में मनिहारी-अमदाबाद सड़क परियोजना के बारे में जानकारी दी गयी कि इस सड़क निर्माण के लिए अर्जित भूमि के विरुद्ध 71 करोड़ का भुगतान भूस्वामी को किया जाना है. अब तक 37 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. इस क्षेत्र के भूस्वामी को भी शिविर के माध्यम से भू अर्जन की राशि भुगतान की जा रही है. कुमेदपुर-मुकुरिया दोहरी रेल परियोजना के लिए 28 मौजा की जमीन अर्जित की गयी है. अर्जित की गयी भूमि के विरुद्ध 13.15 करोड़ की राशि भुगतान की जा चुकी है. साथ अर्जित की गयी भूमि रेलवे को हस्तांतरित कर दी गयी है. तीनों परियोजना में काम चल रहा है. जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि जिन भूस्वामियों को अब तक भू अर्जन की राशि नहीं मिली है. वह संबंधित कागजात के साथ कार्यालय में संपर्क कर अर्जित की गयी भूमि के विरुद्ध मुआवजा राशि प्राप्त कर सकते है. भूअर्जन निदेशक श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अर्जित की गयी भूमि की मुआवजा राशि संबंधित किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करें. जिला भूअर्जन पदाधिकारी अजमल खुर्शीद, एसएच 98 निर्माण करने वाली एजेंसी के डीजीएम मुकेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
