महिला को सांप ने डसा, डॉक्टरों ने रखा ऑब्जर्वेशन में
महिला को सांप ने डसा, डॉक्टरों ने रखा ऑब्जर्वेशन में
कोढ़ा रविवार की रात करीब 7:40 बजे सांप काटने से घायल एक महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया. घायल महिला की पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापूर स्थित बौरा पंचायत निवासी नईमा खातून 55 वर्ष के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि नईमा खातून अपने घर के पास किसी कार्य से निकली थी. तभी अचानक एक विषैले सांप ने उन्हें काट लिया. घटना के बाद परिजन घबराये और तुरंत उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कोढ़ा अस्पताल पहुंचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ पूजा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज को फौरन प्राथमिक उपचार फर्स्ट एड दे दिया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. डॉक्टर ने कहा कि अगले एक घंटे तक मरीज की हालत पर बारीकी से नजर रखी जायेगी. यदि किसी प्रकार की जटिलता या लक्षण बढ़ने के संकेत मिलते हैं, तो मरीज को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है. डॉ पूजा कुमारी ने लोगों से अपील की कि सांप के काटने की स्थिति में घरेलू इलाज या देरी करने के बजाय तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे. समय पर इलाज मिलने से मरीज की जान बचाई जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
