राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन से 18 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन से 18 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | June 30, 2025 7:27 PM

कटिहार कटिहार जीआरपी ने राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को 18 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल एसपी के निर्देश पर रेल थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन खां के नेतृत्व में कटिहार जीआरपी ने राधिकापुर से कटिहार आने वाली ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध रेल यात्री की समान की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से 18.875 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. शराब मिलते ही पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में रेल थानाअध्यक्ष अलाउद्दीन खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित छोटू कुमार पिता योगेन्द्र पीएनटी चौक बरमसिया थाना सहायक निवासी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है