145 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

145 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | December 3, 2025 7:31 PM

कटिहार एंटी लिकर दस्ता की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के झुलनियां में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक ई-रिक्शा से 145 लीटर देसी शराब बरामद कर तस्कर को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मध्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर गठित एंटीलीकर दस्ता टीम ने झुलनियां मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. हवाई अड्डा की ओर से आ रही एक ई रिक्शा पर टीम में शामिल अधिकारियों को संदेह हुआ. जब गाड़ी रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो गाड़ी से 145 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर जाबिर पिता अयुब शरीफगंज निवासी के विरुद्ध स्थानीय थाना में उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर उसकी गाड़ी जब्त कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है