मैथिली फीचर फिल्म निर्माण को गायिका प्रिया ने काली मंदिर में की पूजा
मैथिली फीचर फिल्म निर्माण को गायिका प्रिया ने काली मंदिर में की पूजा
कटिहार मैथिली भाषा और बॉलीवुड की मशहूर गायिका प्रिया मल्लिक रेलवे मैदान में आयोजित कार्यक्रम रेल मेला में शिरकत की है. प्रिया मल्लिक अपनी पहली मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे का निर्माण करने जा रही हैं. यह फिल्म मिथिला की कला, संस्कृति, सभ्यता, विरासत, परंपरा और रीति-रिवाजों पर केंद्रित है. मिथिला में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले देवतापुजाई की परंपरा का निर्वहन करने की मान्यता है. जिसे लेकर वह शहर स्थित काली मंदिर में रविवार को देवता पूजा करने पहुंची. प्रिया मल्लिक ने कहा कि मैं अपनी पहली मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे का निर्माण कर रही हूं. किसी भी बड़े काम को करने से पहले हमारे देवी-देवताओं और बुजुर्गों का आशीर्वाद आवश्यक है. ध्यान में रखते हुए मैं 14 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मिथिला में मिथिला शुभाशीष यात्रा”” कर रही हूं. फिल्म के निर्माण से पूर्व मिथिला के प्रमुख मंदिरों में जाकर देवतापुजी करूंगी. इस शुभाशीष यात्रा का प्रारंभ दोपहर 4 बजे होगा. यह 19 अप्रैल को दरभंगा तक चलेगी. प्रिया मल्लिक ने बताया कि मैथिली भाषी कई क्षेत्र जो इस यात्रा में शामिल नहीं हैं. वहां वे फिल्म निर्माण के बाद जायेगी. कटिहार के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर के प्रांगण से पूजा-अर्चना के साथ मिथिला शुभाशीष यात्रा की शुरुआत होगी. जो कटिहार से अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी श्री पुनौराजीधाम होते हुए जनकपुर (नेपाल) तक जायेगी. प्रिया मल्लिक ने कहा, मिथिला की अधिष्ठात्री भगवती जानकी जी की प्राकट्य स्थली श्री पुनौराधाम, सीतामढ़ी के आशीर्वाद से शुभे हो शुभे फिल्म को इस यात्रा के पश्चात मिथिला संस्कृति के संवाहक वृद्धजनों, साहित्यकारों, चिंतकों, विचारकों और उभरते उद्यमियों का साथ और उनके मंतव्यों को आत्मसात करने का मौका मिलेगा. इस देओतापुजी में कलम के देवता को भी नमन करना आवश्यक है. वे महान अमर आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु के गांव जाकर, वहां की मिट्टी को प्रणाम कर अपनी फिल्म की कहानी के लिए आशीर्वाद लेंगी. मिथिला शुभाशीष यात्रा के दौरान बुजुर्गों, युवाओं, साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों, पत्रकारों और स्थानीय महिलाओं के साथ मैथिली परंपरा और संस्कृति के बारे में संवाद किया जायेगा. संवाद से निकले विचारों को फिल्म की स्क्रिप्ट में शामिल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
