430 ग्राम गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार

430 ग्राम गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | June 12, 2025 7:03 PM

अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़पुर महानंदा बांध पर स्थित चाय व पान की दुकान से 430 ग्राम गांजा के साथ दुकानदार सहाबुल को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कटिहार के निर्देशानुसार पहाड़पुर चौक स्थित महानंद बांध पर एक चाय व पान दुकान में छापेमारी कर 430 ग्राम गांजा एवं गांजा पीने में प्रयुक्त किए जाने वाले गोगो व चिलम सहित अन्य सामग्री जब्त की गयी. इस साथ रघुनाथपुर केवाला गांव के रहने वाले दुकान संचालक सहाबुल उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था. प्रभारी सह अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटिहार के निर्देश पर एसआई संजीत कुमार प्रसाद, एसआई पंकज प्रताप, एसआई अखिलेश कुमार बैठा व पुलिस बल ने रघुनाथपुर केवाला गांव के सहाबुल के पहाड़पुर चौक स्थित दुकान पर छापेमारी कर 430 ग्राम गांजा एवं गाजा पीने में प्रयुक्त किए जाने वाले गोगो व चिलम सहित अन्य सामग्री जब्त किये गए हैं. दुकान संचालक सहाबुल को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. सहाबुल पर प्राथमिक दर्ज की गई है. जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया. मौके पर एसआई भोला कुमार एवं प्रियंका कुमारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है