शहीदी नगर कीर्तन का बरारी में हुआ स्वागत
शहीदी नगर कीर्तन का बरारी में हुआ स्वागत
बरारी असम के धुबड़ी साहब गुरुद्वारा से खालसा पंथ के नौंवे गुरू श्रृष्टि की चादर श्रीगुरू तेग बहादर महाराज का 350 वां शहीदी नगर कीर्तन शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के दिशा निर्देश पर निकाला गया. जो शुक्रवार को भ्रमण करते हुए बरारी पहुंचा. गुरुतेग बहादर एतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर के मुख्य द्वार पर महाराज की सजी सवारी पंजों प्यारों के साथ पहुंची. जहां प्रखंड क्षेत्र की सिख संगत सहित श्रद्धालु ने गुरु महाराज का दर्शन कर खुद को धन्य किया. एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर के प्रधान रंजीत सिंह, मीत प्रधान अरजन सिंह, सचिव गोविंद सिंह ने पंजों प्यारों को शिरोपा देकर सम्मान किया. मुख्य द्वार से पंजो प्यारों के साथ महाराज की सवारी पर पुष्प वर्षा करते हुए गुरू द्वारा साहिब पहुंचा. प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरविंदर सिंह डब्बू, महासचिव बिरेन्द्र सिंह, धनवीर सिंह मुन्ना आदि ने पंजों प्यारो को माला पहनाकर एवं नगर कीर्तन जत्था का संचालन कर रहे एसजीपीसी के सम्मानित सदस्य को गुरु का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. कीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालु ने वाहिगुरु का जप करते हुए पुष्प वर्षा कर गुरु की आशीष प्राप्त किया. असम के नगर कीर्तन में बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा सहित एसजीपीसी के वरिय सदस्य रहित प्रखंड क्षेत्र की संगत मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
