फलका के सात उत्कृष्ट शिक्षक किशनगंज में सम्मानित
कहा-सरकारी विद्यालय में बच्चों का नामांकन करायें
प्रतिनिधि, फलका माता गुजरी मेडिकल कॉलेज किशनगंज में टीबीटी मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा के तत्वावधान में फलका प्रखंड के सात शिक्षकों को सम्मानित किया गया. शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान की, जिससे बच्चों में गुणात्मक विकास संभव हो रहा है. कटिहार जिले से कुल 22 शिक्षकों के साथ फलका के मध्य विद्यालय मोरसंडा से तोहफा अदबी, मध्य विद्यालय गोपालपट्टी से राकेश कुमार साह, मध्य विद्यालय भरसिया से तंजिमा बेगम और लूसी कुमारी, उमवि उत्तर अमोल से नेहा कुमारी और कंचन जायसवाल, लक्ष्मीपुर बांधटोला से अमृतेश कुमार को टीबीटी मंच के फाउंडर कुमार गौरव द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमंडलीय हेड बिंदु कुमारी, रामकुमार गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सभी सम्मानित शिक्षकों ने कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लगातार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है. समाज के सभी वर्गों से अपील की गयी कि सरकारी विद्यालय में बच्चों का नामांकन करायें. बेहतर शैक्षिक माहौल निर्माण में सहयोग करें. सभी शिक्षक नवाचार शैक्षिक गतिविधियों में शामिल हों सम्मान पा कर सभी शिक्षक काफी खुश थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
