सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हवन यज्ञ के साथ संपन्न

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हवन यज्ञ के साथ संपन्न

By RAJKISHOR K | August 22, 2025 7:34 PM

बारसोई प्रखंड के अति प्राचीन श्री विष्णु मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हवन यज्ञ के साथ हो गया. तत्पश्चात उत्तर प्रदेश के ललितपुर से आई कथा व्यास परम पूज्या राधा स्वरूपिणी किशोरी शिवि दीक्षित को सभी श्रद्धालुओं ने भावभीनी विदाई दी. जाते- जाते कथा व्यास किशोरी ने सभी बारसोई वासियों को भागवत ज्ञान की गंगा में डूबकी लगवा दी. इससे पहले समापन के पूर्व संध्या पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन सुदामा चरित्र का प्रसंग सुनाया जाता है. जिसमें कृष्ण और सुदामा की अटूट मित्रता और सुदामा की गरीबी व द्वारकाधीश से भेंट का वर्णन है. भगवान के साथ होली खेली गयी. इस दिन परीक्षित मोक्ष की कथा भी सुनाई गयी. कथा सुनने के लिए उपस्थित श्रद्धालु की भीड़ इस कदर बढ़ गई थी कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यज्ञ समिति के सदस्यों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सभी श्रद्धालु भगवान की एक झलक पाने को आतुर दिखें. गीत और संगीत में माहौल भक्ति मय हो उठा. हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को देख भाव विभोर हो उठे. श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का संचालन में श्री विष्णु मंदिर न्यास समिति सहित श्रीमद् भागवत कथा समिति एवं समस्त बारसोई नगर व ग्राम वासियों ने मुख्य भूमिका निभायी. श्री विष्णु मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने भागवत कथा शांतिपूर्वक संपन्न होने पर प्रशासन सहित स्थानीय लोगों को साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है