एसडीपीओ ने सालमारी थाना में दर्ज मामलों की समीक्षा की

एसडीपीओ ने सालमारी थाना में दर्ज मामलों की समीक्षा की

By RAJKISHOR K | December 12, 2025 7:13 PM

बलिया बेलौन एसडीपीओ अजय कुमार ने शुक्रवार को सालमारी थाना पहुंच कर विभिन्न मामलों की समीक्षा की. सालमारी थानाध्यक्ष कुमारी जूली सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. एसडीपीओ ने दैनिक अपराध, गुंडा पंजी, एफआईआर रजिस्टर, जनरल डायरी, दैनिक घटनाओं का रिकार्ड़, गुंडा पंजी, इतिहास शीट, फरारी पंजी सहित अन्य पंजियों की बारीकी से अवलोकन के पश्चात थाना अध्यक्ष कुमारी जूली को फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिया. थाना की सफाई और विधि व्यवस्था को देख पुलिस उपाधीक्षक ने संतोष जताया. विशेष निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने सालमारी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि थाना पहुंचने वाले फरियादी के साथ मैत्रीवत वार्ता करें. पदाधिकारी जनता के साथ मधुर संबंध के साथ वार्ता करें. लंबित मामलों का निर्धारित समय पर निष्पादन करने को कहा. फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. वाहन जांच में और तेजी लानी है, चोरी की घटना न घटे इसको लेकर विशेष निगरानी करनी है, शराबबंदी कानून का और सख्ती से पालन करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है