पिेकअप की टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल

पिेकअप की टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल

By RAJKISHOR K | May 30, 2025 7:47 PM

– विरोध में लोगों ने एनएच 81 एक घंटे तक किया जाम प्राणपुर रोशना थाना क्षेत्र के लालगंज चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर गैस सिलेंडर से भरा पीकअप वैन और स्कूटी ओवर टेक में टक्कर हो गयी. जिसमें एक युवक जख्मी हो गया. गैस सिलेंडर से भरा पिकअप स्कूटी पर सवार का ओवर टेक किया था. जिसमें स्कूटी सवार मिनहाज, जोडंगा थाना रोशना निवासी बुरी तरह से जख्मी हो गया. गैस सिलेंडर पिकअप वैन के चालक पिकअप को छोड़ कर फरार हो गया. इस खबर को मालूम होते ही रोशना थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक अमरेश कुमार पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए जख्मी को प्राथमिक उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर लाया. जहां डॉ अभिनन्दन कुमार ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. इधर लालगंज चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर लगातार घटना होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने तकरीबन एक घंटा तक एनएच 81 मुख्य सड़क को जाम कर इंसाफ कि गुहार लगायी है. रोशना थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी, मुखिया तनवीर अहमद, सरपंच असगर खान सहित दर्जनों समाजसेवी के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते बुझाते हुए सड़क जाम को हटाया गया. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है