सावित्री बाई फूले, फातिमा शेख की मनायी जयंती

सावित्री बाई फूले, फातिमा शेख की मनायी जयंती

By RAJKISHOR K | January 10, 2026 6:52 PM

कटिहार व्यवहार न्यायालय कटिहार के प्रांगण में बिहार लीगल नेटवर्क शाखा कटिहार की ओर से प्रथम महिला शिक्षक व प्रसिद्ध समाज सुधारक सावित्री बाई फुले एवं फातिमा शेख का जयंती संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता हसनात, सचिव मरगूब की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनायी गयी. दोनों के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा की उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कर लड़कियों की शिक्षा में जो क्रांति आयी है. इस में सावित्री बाई फुले एवं फातिमा शेख से प्रभावित हैं. कहा, बिहार लीगल नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर का संगठन है. इस संगठन में समाज के लोगों को जोड़ने का सराहनीय सहयोग कर रहा है. समाज के क्षेत्र में हर तरह का सहयोग एवं सहायता करता है. अध्यक्ष अधिवक्ता हसनात, सचिव मरगूब आलम, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता जगेश्वर सोरेन, अनसार आलम, शाहनवाज, भी हेम्बम, शम्भु पासवान, भगत मुर्मू, अजय पासवान, गुड़िया पासवान, प्रदीप रविदास, अमरेन्द्र शर्मा, अबुल मोआली, संजय पासवान, गोलाम शाहिद, कुन्दन पोद्दार, शकील अहमद, कमलेश कुमार, कमर रेजा, कपिल देव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है