रविंद्र भवन पटना में मनाया जायेगा संस्कृत दिवस
रविंद्र भवन पटना में मनाया जायेगा संस्कृत दिवस
कार्यक्रम में ही होगा वेबसाइट का लोकार्पण कटिहार इस वर्ष संस्कृत दिवस को राजधानी पटना के प्रसिद्ध रविंद्र भवन, वीर चंद्र पटेल पथ पर 12 अगस्त को भव्य और गरिमामय आयोजन के रूप में मनाया जायेगा. इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों, संस्कृत प्रेमियों और शिक्षाविदों की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की जायेगी. कार्यक्रम की खास बात यह है कि बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल का लोकार्पण भी इसी दिन किया जायेगा. शुभारंभ बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा की अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि के द्वारा संपन्न होगा. इस आयोजन की जानकारी कोसी क्षेत्र के जाने-माने संस्कृत प्रेमी आशुतोष झा, संस्कृतज्ञ निकेश कुमार ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारी जोरो-शोरों से की जा रही हैं. इसमें बिहार भर के संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधान अध्यापक आमंत्रित किए गए हैं. सभी को बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आधिकारिक पत्र के माध्यम से आमंत्रण भेजा गया है. संस्कृत भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार की दिशा में यह आयोजन एक मील का पत्थर साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
